टीएमएच में 169 कोरोना मरीज भर्ती 32 वेंटिलेटर पर
Jamshedpur,9 April:  जिले में  कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।  इसका अनुमान TMH में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है। पिछले सप्ताह TMH  में 80 मरीज भर्ती थे. आज  शुक्रवार तक यह आंकड़ा 169 पर  पहुंच गया।  32 ऐसे मरीज हैं जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। टीएमएच प्रबंधन ने मरीजों की  संख्या को बढ़ता  देखकर फिलहाल 175 बेड से बढ़ाकर 216 बेड  कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया है । अगले सप्ताह तक 478 बीएड कर दिया जाएगा जिनमें 50 आईसीयू बेड  होंगे। टीएमएच के सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने कहां की अब तक 20000 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। प्रतिदिन करीब एक हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है जिसमें पॉजिटिव रेट को देखकर यह अनुमान लगाया जा  रहा है कि किस तरह से लगातार मरीज बढ़ रहे हैं।  अगले सप्ताह कदमा स्थित GT हॉस्टल में 175 बेड  लगाए जाएंगे जहां  गंभीर मरीजों का भी इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शनिवार से मेन वैक्सिंन सेंटर में भी टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा क्योंकि टीएमएच को वैक्सीन मिल चुकी है । साउथ पार्क क्लीनिक में अगले सप्ताह से स्क्रीनिंग सेंटर शुरू  किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमएच में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।
