विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की भारत जोड़ो यात्रा की तस्‍वीर– मुस्लिम, सिख, ईसाई सब हैं, हिंदू कहां?और मच गया बवाल

विवेक अग्निहोत्री ने तस्‍वीर शेयर करते हुए किया यात्रा पर तीखा हमला

नई दिल्‍ली: फिल्‍म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा को आड़े हाथों लिया है। फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक तस्‍वीर शेयर की है। उनके ऐसा करते ही इस पर जबर्दस्‍त प्रतिक्रियाएं आई हैं। इसने बवाल मचा दिया है। फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने तंज करते हुए इसे नकली, दिखावटी और सतही धर्मनिरपेक्षता का प्रस्‍तुतिकरण बताया है। उनके मुताबिक, इसने सांप्रदायिक ताने-बाने को नष्‍ट कर दिया है। दिलचस्‍प यह है कि इस तस्‍वीर को देखने के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने हिंदुओं की मौजूदगी और उनके प्रतिनिधित्‍व को लेकर सवाल उठाए हैं। सवाल यह है कि जब तस्‍वीर में सभी धर्मों को उनकी पारंपरिक वेशभूषा से पहचाना जा सकता है तो यही पैमाना हिंदुओं के मामले में क्‍यों लागू नहीं हुआ। लोगों ने पूछा है कि आखिर ट्रेडिशनल हिंदू कहां है? इसे लेकर कुछ लोगों ने राहुल की ओर इशारा किया है। लेकिन, तर्क इसलिए नहीं जमता है क्‍योंकि जब सभी अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस में हैं तो फिर हिंदू का रिप्रेजेंटेशन पैंट-शर्ट में कैसे हो सकता है।
विवेक अग्निहोत्री ने भारत जोड़ो यात्रा की जो तस्‍वीर शेयर की है, उसे लोग तेजी से रिट्वीट कर रहे हैं। बड़ी संख्‍या में इस पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से विवेक अग्निहोत्री ने इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘कैसे नकली, दिखावटी, सतही धर्मनिरपेक्षता ने भारत के सांप्रदायिक ताने-बाने को नष्ट कर दिया। एक मासूम तस्वीर में।’
तस्‍वीर को लेकर है सवाल
तस्‍वीर में राहुल के साथ चार लोग हैं। इनमें से तीन के धर्मों की वेशभूषा से पहचान हो सकती है। राहुल ने दाहिनी तरफ पगड़ी पहने सरदार जी दिखते हैं। इससे उनके सिख होने का पता चलता है। बाईं ओर मौलाना टोपी और लंबी दाढ़ी में मुस्लिम संप्रदाय के शख्‍स दिख रहे हैं। उनके आगे पादरी चल रहे हैं जो ईसाई संप्रदाय का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। इस तस्‍वीर को देखकर लोगों ने पूछा है कि आखिर हिंदू का प्रतिनिधित्‍व कहां है। अगर सभी धर्मों और पंथों के लोगों को उनकी पारंपरिक वेशभूषा में दिखाया गया है तो फिर हिंदुओं के मामले में ऐसा क्‍यों नहीं किया गया है।
विवादों में रही है राहुल की यात्रा
हाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाय की हत्‍या करने वाले रिजिल मकुट्टी के साथ देखे गए थे। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर हिंदू घृणा का आरोप लगाया था। मकुट्टी ने सरेआम गोवध किया था। बीफ प्रतिबंध के विरोध में मकुट्टी ने सड़क पर एक बछड़े को काटा था। इसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए मकुट्टी को 2017 में पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके पहले तमिल पादरी जॉर्ज पोन्‍नैया के साथ राहुल की मुलाकात भी विवाद में रही थी। दोनों की मुलाकात का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया था। इसमें पादरी को यह कहते हुए सुना जा सकता था कि यीशु ही असली भगवान हैं। इस बैठक में राहुल ने पादरी से पूछा था कि क्‍या यीशु भगवान का एक रूप हैं? इसके जवाब में पादरी ने यह बात कही थी।

Share this News...