धालभूमगढ में 212 बोरा डोडा जब्त

जमशेदपुर, जिले के धालभूमगढ थाना के जयरामडीह में आज जांच के दौरान पुलिस ने 212 बोरा डोडा जब्त किया है। इसका वजन करीब 4752 किलो ग्राम है। इसकी कीमत लाखों में हैं। एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जांच केदौरान वाहन जब्त किया तो उसमें येसामग्री मिली।

Share this News...