मामला आपसी विवाद का, अपने बॉयफ्रेंड के साथ मान रही थी रंगरेलियां
जमशेदपुर 12 मई संवाददाता: साकची आम बागान में स्थित एक होटल में 20 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला यह है कि बीती रात दो सहेलियां अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में रंगरेलियां मनाने पहुंची थीं.सभी ने होटल के कमरे में शराब पी उसके बाद रंगरेलियां मनाई इसी दरमियान दोनों सहेलियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद होने के बाद एक सहेली होटल के कमरे से निकलकर दूसरे कमरे में चली गई जिसे मनाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड उसके कमरे में गए वहां से रूठी सहेली को मनाने के लिए रूम नंबर 506 में पहुंचे तो देखा कि दरवाजा बंद है इसकी सूचना होटल के मैनेजर को दी गई सूचना पाकर होटल के कर्मचारी पहुंचे और दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि लड़की दुपट्टा के साहारे फंदे से लटकी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला यह है कि रात 9:00 बजे दो लड़के और दो लड़कियों के द्वारा दो कमरे बुक किए गए थे दोनों बॉयफ्रेंड थे। ₹10000 में कमरे की बुकिंग की गई थी होटल के कमरे में सभी ने एक साथ बैठकर बीयर और शराब की बोतल पी । उसके बाद शारीरिक संबंध भी बनाया. इसी बीच दोनों सहेलियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस तरह की घटना हुई है पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है और घटनास्थल से शराब और बीयर की बोतल भी बरामद की गई है लड़की आजाद नगर रोड नंबर 14 जवाहर नगर की है उनके बॉयफ्रेंड के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी गई थी पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को भी दे दी।