धालभूम रोड में खुलेआम अवैध निर्माण,हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना, जेएनएसी बेपरवाह

 

जमशेदपुर 2 नवंबर संवाददाता धालभूम क्लब , धालभूम रोड साई स्कैन के सामने होल्डिंग नंबर 156 पर निर्माण कार्य करने से हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक की अवहेलना करते हुए सुरेश मेहता उर्फ चिन्ना द्वारा खुलेआम निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में पड़ोसियों को भी तंग करते हुए पड़ोस की कामन दीवार पर ही बिल्डिंग की दीवार खड़ी कर दी गई है। विदित हो कि जेएनएसी द्वारा इस संबंध में साकची थाना में झारखंड अपार्टमेंट (फ्लैट)ओनरशिप एक्ट 2011 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और संबंधित अदालत द्वारा इस मामले में सुरेश कुमार मेहता की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था। तब मेहता ने उच्च न्यायालय रांची में आवेदन देकर राहत की मांग की और उच्च न्यायालय को यह अंडरटेकिंग दी कि उसके द्वारा उक्त प्लाट पर कोई निर्माण नहीं किया जाएगा। उच्च न्यायालय ने इस शर्त पर मेहता को अग्रिम जमानत दी कि जबतक मुकदमे का निष्पादन नहीं हो जाता, वह कोई निर्माण नहीं करेगा। मामला अभी निचली अदालत में विचाराधीन ही है, तबतक सुरेश मेहता ने सरेआम वहां बड़ा शटर लगाकर एक बड़ा दुकान और दोमंजिला निर्माण कार्य बनाना शुरु कर दिया हैै। आज साकची थाना को सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थल निरीक्षण किया और वहां कार्यरत श्रमिकों को वहां से हटाया। पुलिस के जाने के बाद मेहता ने फिर खटर पटर शुरु कर दिया। दोबारा पुलिस को आना पड़ा। आश्चर्य है कि हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना के बावजूद मेहता पड़ोसियों से विवाद भी करता है। पूर्व में जेएनएसी द्वारा उक्त होल्डिंग पर बाऊंड्री वॉल के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया था जिसे फिर उसने बना दिया है। पता चलता है कि बदलते समय के साथ जेएनएसी की निगाह बदल गई है और सबकुछ उसकी जानकारी में हो रहा है। अन्यथा इतना बड़ा निर्माण कार्य एक दिन में संभव नहीं। पूर्व में जेएनएसी ने वहां निर्माण कार्य दो बार ढाह दिया था। पड़ोसियों द्वारा कामन बाउंड्री वाल पर निर्माण का विरोध करने पर सुरेश कुमार मेहता द्वारा उनके साथ बदसलूकी की जाती है। इस होल्डिंग से सटा हुआ गंगा यमुना अपार्टमेंट है। जहां सभ्य परिवारों का निवास है। इस अवैध निर्माण से आस पड़ोस के लोग परेशान हैं और उक्त निर्माण कार्य से बिल्डिंग में हवा पानी आना भी बाधित हो गया है।

Share this News...