ऑटो में सिर्फ पीछे सीट पर ही बैठेंगे यात्री

डीटीओ ने जारी किया निर्देश : मास्क पहनना जरुरी
जमशेदपुर : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सजग है. इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बस व ऑटो परिचालन को लेकर संबंधित संचालकों को निर्देश जारी किए हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि ऑटो में सिर्फ पीछे की सीट पर ही सवारी बैठाने की अनुमति है, वहीं अनिवार्य रूप से चालक व सवारी दोनों ही मास्क का प्रयोग करेंगे. सवारी अगर मास्क नहीं पहनें हैं तो उन्हें ऑटो में नहीं बैठाने का निर्देश ऑटो संचालकों को दिया गया है. वहीं नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है. साथ ही सभी ऑटो एवं बस संचालकों को वाहन में सैनिटाइजर रखने तथा वाहनों को भी सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार न हो तथा संक्रमण से जन साधारण को सुरक्षित रखा जा सके. ज्ञात हो कि इनदिनों अधिकतर ऑटो चालक बिना मास्क पहने ही वाहन चलाते नज़र आते हैं. अगर पहने भी होते हैं तो उनका मास्क गले की शोभा बढ़ा रही होती है. जांच के दौरान पुलिस भी उन्हें बेरोकटोक जाने देती है, इसलिए वैसे चालकों के मनोबल बढ़ता जाता है.

Share this News...